Coronavirus: India Lockdown के कारण SBI Bank ने घटाए काम के घंटे, जानें नई Timings | वनइंडिया हिंदी

2020-03-26 129

The country's largest lender State Bank of India has changed the timing of branches at various locations in view of the lockdown. These changes have been made so that the customers of the bank do not face any problem. Apart from this, SBI is also emphasizing on social distancing in view of the increasing infection of Corona virus. The bank is also running mobile ATMs, so that customers have the facility to withdraw money. At the same time, State Bank of India has issued a new time table for all its branches.

देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्‍टेट बैंक ने लॉकडाउन को देखते हुए विभिन्‍न जगहों की शाखाओं की टाइमिंग में बदलाव किया है. ये बदलाव इसलिए किया गया है ताकि बैंक के ग्राहकों को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा, SBI कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्‍टेंसिंग पर भी जोर दे रहा है. बैंक मोबाइल एटीएम भी चला रहा है, ताकि कस्टमर्स को पैसे निकालने में सुविधा हो. वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी सभी ब्रांच के लिए नया टाइम टेबल जारी किया है.

#Coronavirus #IndiaLockdown #SBI

Videos similaires